पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर जानलेवा हमला हुआ है। AK-47 से हुए हमले में इमरान खान घायल हो गए हैं।इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है और उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी से इलाज के लिए लाहौर ले जाया गया है। इस हमले में एक शख़्स की मौत भी हो गई है। उधर, इमरान खान के साथ मौजूद सांसद फैसल जावेद खान (Faisal Javed Khan) बुरी तरह घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan News) की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान वजीराबाद शहर के पास रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान उनके कंटेनर के पास फायरिंग हुई। हमले में 9 लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस जाँच में जुटी है, अभीतक अपराधियों का पता नहीं चल सका। और हमले की साजिश के पीछे किसका हाथ है, इस मामले में पुलिस संगीन पूछताछ कर रही रही है