कोरोना पॉजिटिव CJI डीवाई चंद्रचूड़ की PM मोदी ने की मदद, CJI ने सुनाया पूरा किस्सा

कोरोना पॉजिटिव CJI डीवाई चंद्रचूड़ की PM मोदी ने की मदद, CJI ने सुनाया पूरा किस्सा
Last Updated: 27 फरवरी 2024

कोरोना पॉजिटिव CJI डीवाई चंद्रचूड़ की PM मोदी ने की मदद, CJI ने सुनाया पूरा किस्सा 

New Delhi: चीफ जस्टिस (Chief Justice) DY. चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया। सीजेआई (CJI) चंद्रचूड़ ने गुरुवार (22 फरवरी) को कहा कि वह आयुर्वेद के समर्थक हैं और सभी लोगों को समग्र रूप से स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। इस अवसर पर आयुष की दवाओं के बारे में चर्चा करते समय उन्होंने उस वक्त को याद किया, जब वह कोरोना काल में कोविड से ग्रसित हो गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें कोरोना हो गया था तो PM मोदी ने उन्हें फोन किया था और एक वैध और दवाइयों की व्यवस्था की थी।

 'मैं आयुष आयुर्वेद से जुड़ा हूं'- DY. चंद्रचूड़

आयुष समग्र कल्याण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सीजेआई (CJI) DY. चंद्रचूड़ ने कहा कि मेरे लिए, यह एक संतोषजनक क्षण है। जब से मैंने सीजेआई का ग्रहण किया था, तब से मैं इस पर काम कर रहा हूं। मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का समर्थक हूं। हमारे पास 2 हजार से अधिक स्टाफ सदस्य हैं और हमें जीवन जीने के समग्र पैटर्न पर विचार करना चाहिए। केवल न्यायाधीशों और उनके तत्काल परिवारों के लिए, बल्कि स्टाफ सदस्यों के लिए भी। उन्होंने कहा कि मैं आयुष के सभी डॉक्टरों का बहुत आभार व्यक्त करता हूं। हम इसे सब के लिए सुप्रीम कोर्ट और इसके माध्यम से पूरे देश के सामने पेश कर रहे हैं।

 पीएम मोदी ने की थी मदद

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद आयुष से जुड़ा था। मुझ पर कोविड का बहुत बुरा असर हुआ था और मैं इससे ग्रसित हो गया था। तब माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन किया और मेरा हालचाल पूछा था। उन्होंने कहा कि 'मुझे पता है कि आप कोविड से पीड़ित है और मुझे उम्मीद है सब ठीक हो जायेगा। अभी आपकी हालत ठीक नहीं है, लेकिन हम सब ठीक करेंगे।'

CJI चंद्रचूड़ ने उस किस्से को आगे बढ़ते हुए कहा कि - उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने बताया की उनकी जनकारी में एक वैद्य है, जो आयुष विभाग के मुख्य सचिव हैं। मैं आपकी उनसे बात करवाता हूं, और वो आपको दवाइयां भेज देंगे।' सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब वह इस सक्रमण से ग्रसित थे तब उन्होंने इसी से दवा ली थी। अगली बार जब फिर से कोविड हुआ तो मैंने बिलकुल भी एलोपैथिक दवा नहीं ली। केवल आयुष होम्योपैथिक से ही जुड़ा रहा।

 

Leave a comment