लुधियाना में ATM कैश कंपनी के 8 करोड़ की लूट करने वाली मनदीप कौर उर्फ़ मोना को आज उत्तराखंड में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह वहां एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने गई थी लेकिन लोगों का यही मानना है कि जो महिलाएं इतना अपराध कर सकती है उसकी धर्म में आस्था रखना हज़म होने वाली बात नहीं है। दरअसल मोना ने वारदात से पहले मन्नत मांगी थी कि यदि वे इस वारदात में सफल हो गई तो वह अपने पति के साथ उत्तराखंड आकर माथा जरूर टेकेगी और सब कुछ ऐसे ही हुआ ,उसे अपने इस वारदात में सफलता मिली और वह अपने पति के साथ वहां अपनी मन्नत पूरी करने आई।
मोना ने माथा टेकते समय अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की और साथ ही माथा टेकने से पहले मोना ने अपनी माता को भी कॉल किया था क्योंकि पुलिस ने मोना का फोन ट्रेसिंग पर लगा रखा था तो पुलिस को लोकेशन प्राप्त हुई कि मोना इस समय उत्तराखंड में मौजूद है। उत्तराखंड पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जब मोना और उसका पति माथा टेक कर वापस आ रहा था तो इंस्पेक्टर जुनेजा ने उन्हें मौके पर दबोचा। उनकी पहचान उनकी कपड़ों और जूतों से की गई हालांकि वे दोनों भेष बदल के आए हुए थे लेकिन वह अपने जूते और कपड़ों को बदलने में असमर्थ रहे और पुलिस को इन बड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।