Columbus

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कमरों के तोड़े ताले , लॉकर से ज्वेलरी और रुपए किये चोरी

🎧 Listen in Audio
0:00

जयपुर रोड स्थित हल्दीराम प्याऊ के पास बंद मकान में घुसे चोरों ने चार कमरों के ताले तोड़ जेवरात व नकदी उड़ा ली। वहां रखी अलमारी और लॉकर को भी तोड़ डाला। मधुबन नगर, उदासर में रहने वाली खुशबू झा की पत्नी विश्वमोहन झा ने जेएनवीसी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उसने बताया कि उसके माता-पिता एक महीने के लिए बिहार में थे और उस दौरान मुझे गांव भी जाना था। हालांकि, जब मैं 8 जून को लौटा तो पाया कि किसी ने मेरे माता-पिता के घर के ताले तोड़ दिए हैं। चोरों ने चार कमरों में सेंध लगाकर अलमारी और लॉकर से 60 हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर के ले गए।

Leave a comment