WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने किया सीरीज में शानदार कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ 19 ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट, मैच में लगे 32 छक्‍के

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने किया सीरीज में शानदार कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ 19 ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट, मैच में लगे 32 छक्‍के
Last Updated: 3 घंटा पहले

वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में जोरदार वापसी की। वेस्टइंडीज ने इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले को एक ओवर शेष रहते ही अपने नाम कर लिया, जिससे सीरीज का अंतर 1-3 पर आ गया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज ने एविन लुईस (68) और शाई होप (54) की धमाकेदार पारियों की बदौलत चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कुल 440 रन बने और 32 छक्के लगे, जिससे यह मैच दर्शकों के लिए बेहद खास बन गया।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर निशाने पर लिया। हालांकि, कैरेबियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की शानदार बल्लेबाजी 

वेस्टइंडीज ने लगातार तीन मैचों में हार के बाद चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी, जिससे उसकी वापसी हुई। इस जीत में वेस्टइंडीज के ओपनर्स एविन लुईस (68) और शाई होप (54) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की शानदार साझेदारी की, जिससे टीम के लिए 219 रन का लक्ष्य हासिल करना काफी आसान हो गया। इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल (38) और शेरफेन रदरफोर्ड (29)* ने अंत में तेजी से रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद ने तीन विकेट चटकाए, जबकि जॉन टर्नर को एक सफलता मिली।

यह जीत वेस्टइंडीज के लिए बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने अपने घर में टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक पीछा किया। 440 रन बनने और 32 छक्कों की बरसात के साथ इस मैच ने क्रिकेट प्रेमियों को बेहद रोमांचक पल दिए। वेस्टइंडीज की यह जीत सीरीज में उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई, हालांकि इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 3-1 से आगे है।

सॉल्‍ट-बेथेल के अर्धशतक की बदौलत इग्लेंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 218 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। फिल सॉल्ट (54) ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। सॉल्ट ने विल जैक्स (25) के साथ पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की, और फिर कप्तान जोस बटलर (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।

इंग्लैंड को पहला झटका तब लगा जब रोस्‍टन चेस ने सॉल्ट को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद जल्द ही गुडाकेश मोती ने बटलर को चेस के हाथों कैच आउट कराया और फिर लियाम लिविंगस्‍टन (4) को हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।

हालांकि, इसके बाद जैकब बेथेल (62*) ने आक्रामक बल्लेबाजी की और सैम करन (24) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। बेथेल ने महज 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में गुडाकेश मोती ने दो विकेट लिए, जबकि अल्‍जारी जोसेफ और रोस्‍टन चेस के खाते में एक-एक विकेट आया। 

Leave a comment