Madhya Pradesh: अनूपपुर में हुआ भीषण हादसा, चलती ट्रेन से टकराई कार; एक व्यक्ति की मौत

Madhya Pradesh: अनूपपुर में हुआ भीषण हादसा, चलती ट्रेन से टकराई कार; एक व्यक्ति की मौत
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

बिलासपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश कुमार साहू ने बताया कि एक कार बंद रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ कर हीराकुंड एक्सप्रेस से जाकर टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत और एक अन्य वाहन सवार व्यक्ति जख्मी हो गया।

अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ट्रेन आने के दौरान एक बंद रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर को तोड़ कर एक तेज रफ्तार कार चलती हुई ट्रेन से जाकर टकरा गई। इस सड़क हादसे में कार ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश कुमार साहू ने Subkuz.com को बताया कि हादसा शनिवार आधी रात लगभग एक-ढेड़ बजे के आसपास जैतहरी इलाके में हुआ।

कार चालक की हुई मौत

जैतहरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पीसी कुमार कोल ने मीडिया को बताया कि मौके पर मिले मोबाइल और अन्य डॉक्युमेंट्स से कार चालक की पहचान नरेंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई. इस सड़क हादसे में जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके साथ कार में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था जो बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेल यातायात को सुचारू रूप से चालू करने के लिए क्षतिग्रस्त कार को पटरी से हटाकर दूसरी और रख दिया।

हादसे के बाद बदले डिब्बे

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश कुमार साहू ने बताया कि ट्रेन और कार के बीच हुए इस हादसे में ट्रेन में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि घटना में ट्रेन का तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए जिन्हे बदलने के बाद हीराकुंड एक्सप्रेस ने अनूपपुर स्टेशन से रवाना होकर अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद घटना पर मौजूद लोगों ने घायल कार सवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले परमेश्वर कुमार साहू को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर की सलाह के आधार उन्हें अग्रिम स्वास्थ्य देखभाल के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बड़े अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

Leave a comment
 

Latest Columbus News