कामां थाना क्षेत्र के करमुका बास गांव में सड़क से बाइक हटाने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गयी। इससे पांच महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विवाद इकबाल के बेटे सौदान और शौकत के बेटे दीनू को लेकर था, जिनका बाइक को लेकर विवाद हो गया था।
इकबाल ने दावा किया कि उसकी बाइक शौकत में गिरा दी गई थी, जिसके कारण उसके और शौकत के बीच बहस हुई। आखिरकार, असहमति बढ़ गई और परिवारों में शामिल हो गए। दोनों पक्षों की महिलाओं ने इस मुद्दे पर बहस की और एक हिंसक लड़ाई छिड़ गई, जिसमें लोगों ने लाठियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। बाइक को लेकर हुए विवाद में शहाबुद्दीन के बेटे, इंसाना की बेटी, वहीदान की पत्नी, अप्सेना की पत्नी, समीन की पत्नी और इकबाल की पत्नी सहित कई लोगों को चोटें आईं। सभी घायलों का इलाज कमान के सरकारी अस्पताल में कराया गया, लेकिन इकबाल की पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी।