Chhattisgarh: पूर्व MLA के बंगले में बड़ा हादसा, चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत, एक जवान घायल

Chhattisgarh: पूर्व MLA के बंगले में बड़ा हादसा, चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत, एक जवान घायल
Last Updated: 27 अप्रैल 2024

रायपुर में शुक्रवार को एक पूर्व कांग्रेस विधायक के बंगले में एक हादसे के दौरान एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

Raipur News: राजधानी रायपुर के दंतेवाड़ा की पूर्व MLA देवती कर्मा के बंगले में शुक्रवार (26 अप्रैल) को गोली चलने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, जबकि दूसरा जवान घायल हो गया। इस घटना के बाद प्रदेश में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही जवान देवती के बेटे डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा (Ashish Karma) की सुरक्षा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात थे।

हथियारों की सफाई कर रहे थे

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7-8 बजे के बीच हुई, जब छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दो जवान सिविल लाइंस इलाके में पूर्व MLA के बंगले में हथियारों की सफाई कर रहे थे। इस बीच अचानक उनसे गोली चल गई। बताया कि यह गोली अजय सिंह के हाथ के बीच से होते हुए सीने में जाकर लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम कुमार दोहरे घायल हो गए।

डिप्टी कलेक्टर आशीष ने कहा

पूर्व MLA के बंगले में तैनात पुलिसकर्मी के गोली लगने के बाद और भी जवान यहां पहुंचे, अफसरों को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि राम कुमार का इलाज चल रहा है।

Leave a comment
 

Latest News