छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी। भारी पुलिस बल तैनात। इससे पहले ईडी ने भी 2161 करोड़ के कथित शराब घोटाले में जांच की थी।
CBI Raid Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम जांच करने पहुंची। CBI की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल को उनके आवास के बाहर तैनात किया गया है।
CBI से पहले ईडी की भी हो चुकी है कार्रवाई
CBI की इस जांच से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के मामले में बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। ED की कार्रवाई के दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। आज भी संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस बल को सतर्क रखा गया है।
करीबी सहयोगियों पर भी CBI की कार्रवाई
CBI की टीम ने न केवल भूपेश बघेल के आवास, बल्कि उनके एक करीबी सहयोगी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी की है। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले में की जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
CBI और ED की लगातार हो रही छापेमारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मची हुई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है, जबकि प्रशासन ने इसे निष्पक्ष जांच का हिस्सा बताया है। बघेल समर्थकों के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।