UP News: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक, अमेठी और रायबरेली की सीट के चुनावी मुद्दे पर होगी चर्चा

UP News: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक, अमेठी और रायबरेली की सीट के चुनावी मुद्दे पर होगी चर्चा
Last Updated: 27 अप्रैल 2024

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की आज (27 अप्रैल) दिल्ली में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा होगी।

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खाते में आई सीटों में से दो हॉट सीटें अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवारों का ऐलान अभी भी नहीं हुआ है, प्रदेश की सियासत में अमेठी और रायबरेली सीट सुर्खियों में है। इन दोनों सीटों पर आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की आज घोषणा की जाएगी।

प्रत्याशियों के एलान का इंतजार

मिली जनकारी के अनुसार, दूसरी तरफ रायबरेली और अमेठी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर चुनावों की तैयारी पूरी कर ली है। अब वे प्रदेश की सीट पर बस प्रत्याशियों के एलान का इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों सीटों पर बूथवार तैयारी होने के साथ-साथ कमेटियां भी गठित कर ली गई हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

बता दें कि अमेठी से कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक चर्चा ही चल रही है। वहीं राहुल गांधी की  वायनाड लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो गया है। ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई  है। इसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और कांग्रेस विधेयक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी शामिल होंगी।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News