भाजपा में शामिल हुए कृष्णमूर्ति हुड्डा

भाजपा में शामिल हुए कृष्णमूर्ति हुड्डा
Last Updated: 18 फरवरी 2024

भाजपा में शामिल हुए कृष्णमूर्ति हुड्डा

रोहतक में भाजपा के नए कार्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने भाजपा का दामन थामा है. इस दौरान इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा भी मंच पर मौजूद रहे। कृष्ण मूर्ति हुड्डा लंबे समय से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से नाराज चल रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, कृषि मंत्री जेपी दलाल और ओलंपियन योगेश्वर दत्त भी शामिल थे।

कृष्ण मूर्ति हुड्डा की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी

Subkuz.com ने बताया कि कृष्णमूर्ति हुड्डा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थकों में से एक थे. लेकिन वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से उनकी पूर्व सीएम से नाराजगी बढ़ गई। इसलिए हुड्डा अन्य दलों में राजनीतिक विकल्प तलाशने में जुट गए थे. नाराजगी के कारण नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष उदय भान को बधाई देने भी नहीं पहुंचे।

बताया है कि प्रदेशाध्यक्ष पद पूर्व सीएम हुड्डा के चेहते उदय भान के पास आने से कृष्णमूर्ति हुड्डा को कोई खास विकल्प नहीं दिखाई दे रहा था.कुमारी सैलजा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हुड्डा अकेले पड़ गए थे. इसलिए पिछले दो दिन से हुड्डा अपने समर्थकों के बीच जाकर आगामी निर्णय को लेकर सलाह-मशविरा कर रहे थे. कृष्णमूर्ति हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधान सभा क्षेत्र गढ़ी सांपला, किलोई से है. उनका भाजपा में शामिल होने से हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं।

जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हिसार में सम्मान समारोह के दौरान भूपेंद्र हुड्डा को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए मंच पर जय हुड्डा और जय भाजपा के नारे लगाए। इस दौरान मंच पर सीएम मनोहर लाल खट्टर, भारतीय कबड्डी खिलाडी दीपक हुड्डा, कृषि मंत्री जेपी दलाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

 

Leave a comment