चूरू के रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहकर भाजपा सरकार में विभिन्न पदों पर रहने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री हरिशंकर भाभड़ा का गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर में निधन हो गया. उनकी उम्र 96 वर्ष थी. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे मालवीय नगर प्रधान मार्ग जयपुर स्थित मोक्ष धाम में किया। भाजपा के कई बड़े नेता भाभड़ा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
जयपुर ने चल रहा था इलाज
सूत्रों से ज्ञात जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा कई दिनों से बीमार थे. उनका जयपुर के रूंगटा अस्पताल में इलाज चल रहा था. 96 साल की उम्र में अस्पताल में अंतिम सांस ली. हरिशंकर भाभड़ा सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता और स्पष्टवादिता के रूप में जाना जायगा। भाभड़ा राजनीती में खुशल राजनीतिज्ञ थे। अस्पताल के दौरान कई बड़े ने उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 27 दिसंबर को भाभड़ा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
राजनीति जीवन में कई पदों पर रहे भाभड़ा
Subkuz.com के मुताबिक डीडवाना के मूल निवासी भाभड़ा सर्वप्रथम 1985 में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा के विधायक बने थे। 1985 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उसके बाद भी विपक्ष में रहते हुए भाभड़ा ने क्षेत्र के मुद्दों को पूरी ताकत के साथ विधानसभा में उठाया। उसके बाद 1990 में दूसरी बार विधायक चुने गए। सन 1990 से सन 1994 के कार्यकाल के दौरान भाभड़ा को दो बार विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।
जानकारी के अनुसार श्री हरिशंकर भाभड़ा 1993 में उपमुख्यमंत्री बनाया गया तथा वित्त, उद्योग, आबकारी एवं कार्मिक विभागों के मंत्री रहे थे. भाभड़ा सन 1977 से सन 1984 के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे. आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े भाभड़ा सन 1977 में जनसंघ के कोषाध्यक्ष भी रह चुके थे. प्रभाकर एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त भाभड़ा डीडवाना नगरपालिका के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। भाभड़ा ने ईसा कानून के तहत 19 माह जेल में बिताएं थे।