Dehradun Accident News: नदी में डूबा युवक, नहाते समय पानी के तेज बहाव के कारण हुआ हादसा, SDRF ने किया शव बरामद

Dehradun Accident News: नदी में डूबा युवक, नहाते समय पानी के तेज बहाव के कारण हुआ हादसा, SDRF ने किया शव बरामद
Last Updated: 02 जुलाई 2024

देहरादून में रविवार को पांच-छह युवक गुनियाल गांव में घूमने के लिए गए थे। इस दौरान वह नहाने के लिए नदी में उतर गए। नहाते हुए अचानक पानी के तेज बहाव में एमएस रोड निरंजनपुर का रहने वाला 18 वर्षीय अभिषेक नदी में डूब गाया। इसके बाद साथियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

देहरादून: गुनियाल गांव के पास नदी में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि वह दोस्तों के साथ गांव में घूमने के लिए गया था। राजपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की बॉडी को नदी से बरामद किया। जाखन पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रेंद्र कुमार ने Subkuz.com को बताया कि रविवार (३० जून) को पांच-छह युवक गुनियाल गांव में घूमने आये थे। इस दौरान वह नहाने के लिए गांव से गुजर रही नदी में उतर गए। नहाते हुए जीएमएस रोड निरंजनपुर का रहने वाला 18 वर्षीय अभिषेक नदी में डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह उसे बचाने में असफल रहे। इसके बाद साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में इस घटना की सूचना दी। राजपुर थाना पुलिस और  एसडीआरएफ टीम सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। डीप डाइविंग टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद अभिषेक को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक पानी में दम घुटने से उसकी जान निकल गई।

प्रशासन ने बारिश के मौसम में नदी-नालों के आसपास जानें के दिए आदेश

एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत कुमार मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां कि मानसून सीजन में बरसात के चलते अचानक नदी नाले में पानी की आवक बढ़ने से उफान पर जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि बारिश के सीजन को देखते हुए नदी और नालों के आसपास जाने से बचें। इसके अलावा वाहनों को भी नदी, घाट, नहर, बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास खड़ा करें और बरसात के दिनों में सभी सुरक्षा इंतजाम करने की कोशिश करें।

Leave a comment