AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने फरारी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह ओखला में ही हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया।
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें फरार बताया जा रहा था। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और खुद को निर्दोष बताया।
‘मैं कहीं नहीं भागा, अपने क्षेत्र में हूं’ – अमानतुल्लाह खान
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा, "मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, कहीं नहीं भागा। दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें गलत तरीके से फंसा रही है।
दिल्ली पुलिस ने घर पर की छापेमारी
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने विधायक और अन्य आरोपितों की तलाश में उनके घर पर छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
किन धाराओं में दर्ज हुआ है केस?
अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:
दंगा भड़काने
सरकारी कार्य में बाधा डालने
लोकसेवक के साथ हाथापाई
आरोपित को छुड़ाने का प्रयास
जान से मारने की धमकी देना
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जामिया नगर में 2018 के हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहवाज मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम सोमवार को शाहवाज को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
पुलिस का आरोप है कि इसी दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस को धमकाने लगे। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई और अंततः आरोपित शाहवाज को छुड़ाकर ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
विधायक और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
राजनीतिक विवाद शुरू, AAP ने किया बचाव
इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है और विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है।