Diesel Paratha in Chandigarh: वायरल हो रहा पंजाब का 'डीजल पराठा', ढाबे के मालिक ने बताई इसकी सच्चाई, जानें...

Diesel Paratha in Chandigarh: वायरल हो रहा पंजाब का 'डीजल पराठा', ढाबे के मालिक ने बताई इसकी सच्चाई, जानें...
Last Updated: 16 मई 2024

इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे दिखाया जा रहा कि पराठे को डीजल में तला जा रहा है। इस वीडियो को लेकर चंडीगढ़ स्थित ढाबे के मालिक ने इस वीडियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

चंडीगढ़: इंटरनेट मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से पराठे बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति डीजल में पराठा सेकते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो चंडीगढ़ के एक ढाबे का है। इस वीडियो में एक व्यक्ति यह बात कह रहा है कि इस पराठे को खाने पर कचौड़ी जैसा टेस्ट आता है। जिसके कारण इसे यहां के काफी लोग पसंद करते हैं। इंटरनेट मीडिया के एक्स अकाउंट पर 'द कैंसर डॉक्टर' नामक एक यूजर ने इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आगे क्याबनाया जाएगा, हार्पिक पराठा?

मालिक ने बताई वीडियों की सच्चाई

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो को लेकर ढाबे के मालिक ने 'डीजल पराठा' के सभी दावों का खंडन दिया है। ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहां कि हम ढाबे पर 'डीजल पराठा' जैसी कोई चीज नहीं बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी या इससे मिलती-जुलती कोई चीज परोसते हैं। एक ब्लॉगर ने इस वीडियो को मनोरंजन के लिए क्रिएट किया था।

ढाबे के मालिक ने कहां कि कोई भी इस तरह का पराठा तैयार नहीं कर सकता है। पराठे को कभी भी डीजल में नहीं पकाया जा सकता। उन्होंने कहां कि मुझे इस वायरल वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता है, मुझे भी इसकी जानकारी कल ही पता चला। चन्नी ने कहां कि इस वीडियो को संबंधित ब्लॉगर ने सोशल मीडिया से हटा दिया है और लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी है। ढाबे मालिक ने कहां कि हम खाना बनाने में केवल खाद्य तेल का ही उपयोग करते हैं यहां लोगों को स्वच्छ और साफ सुथरा भोजन उपलब्ध कराया जाता है। हम यहां से गुरुद्वारे और अन्य स्थानों के लिए लंगर की आपूर्ति भी करते हैं। हम दिखाए गए वीडियों के अनुसार लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करते हैं।

Leave a comment