Dublin

Gujarat: दाहोद में बड़ा हादसा, NTPC सोलर प्लांट में करोड़ों का सामान जलकर खाक

🎧 Listen in Audio
0:00

दाहोद में NTPC के निर्माणाधीन 70 मेगावाट सोलर प्लांट के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। सभी कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड सुरक्षित हैं, दमकल विभाग ने आग बुझाई।

Gujarat: गुजरात के दाहोद में केंद्रीय सार्वजनिक NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) के 70 मेगावाट के निर्माणाधीन सोलर प्लांट के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे भाटीवाड़ा गांव के गोदाम में आग लगी। हालांकि, इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

सुरक्षित बचाए गए कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड

घटनास्थल पर करीब सात से आठ कर्मचारी और चार सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया। राहत कार्यों की शुरुआत रात 9:45 बजे हुई, लेकिन हवा के दबाव के कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग (Fire Department) ने पूरी रात आग बुझाने की कोशिश की, और सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया।

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग ने की मशक्कत

दमकल विभाग ने दाहोद, गोधरा, झालोद और छोटा उदयपुर (Chhota Udepur) से अपनी टीमों को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भंडारी (Deputy Superintendent of Police Jagdish Bhandari) ने बताया कि आग बुझाने में तेज हवा एक बड़ी चुनौती बन गई थी।

केंद्रीय सार्वजनिक NTPC का सामान जलकर खाक

NTPC के एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में 70 मेगावाट सोलर प्लांट के लिए सामान रखा हुआ था, जो अब पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है। इस नुकसान की भरपाई के लिए NTPC जल्द ही जरूरी कदम उठाएगा।

दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी रात काम किया। हालांकि, नुकसान काफी हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। राहत कार्य अब भी जारी है।

Leave a comment