Columbus

गुरुग्राम में मिटटी तले दबने से हुई 3 महिलाओ की मौत, मनरेगा के तहत कर रही थी काम

🎧 Listen in Audio
0:00

हरियाणा के गुरुग्राम के पाटोदी में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। मंगलवार को मनरेगा के तहत काम करने वाली कुछ महिलाये जोहड़ की मिटटी खोदने का काम कर रहे थे तभी अचानक से मिटटी का बड़ा टीला ढह गया। मिटटी के टीले के निचे दबने से तीन महिलाओ की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी। इसके आलावा 5 महिलाओ को गंभीर अवस्था में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया हैं हालांकि अभी सभी घायलों की हालत ठीक हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 8 महिलाये मनरेगा के तहत खुदाई का काम कर रही थी तभी अचानक मिटटी का टीले ढह गया और आठो महिलाये टीले के निचे दब गयी और इनमे 3 की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी 5 महिलाओ को घायल अवस्था में बाहर  निकाला गया और नजदीकी उपचार केंद्र पहुँचाया गया |

Leave a comment
 

Latest Columbus News