Haryana Election 2024: भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक, एक किलो जलेबी राहुल गांधी के आवास पर भेजी

Haryana Election 2024: भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक, एक किलो जलेबी राहुल गांधी के आवास पर भेजी
Last Updated: 09 अक्टूबर 2024

हरियाणा चुनाव परिणाम (Haryana Election Result) के दिन जलेबी की काफी चर्चा हुई। भाजपा ने जीत की हैट्रिक मनाते हुए देश भर में जलेबी (Jalebi) वितरित की। इतना ही नहीं, भाजपा ने एक किलोग्राम जलेबी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निवास पर भी भेजी।

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है, तो जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी के नेताओं ने देशभर में जलेबी बांटने का निर्णय लिया। भाजपा ने राहुल गांधी के आवास पर भी एक किलोग्राम जलेबी भेज दी। आइए जानते हैं कि आखिर हरियाणा में भाजपा की इस जीत का क्या मतलब है और इसे कैसे मनाया गया।

दरअसल, हरियाणा चुनाव में जलेबी का उल्लेख सबसे पहले राहुल गांधी ने किया था। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के मंच पर राहुल गांधी को मातूराम की जलेबी भेंट की थी। राहुल ने इस जलेबी के स्वाद की जमकर सराहना की और इसके निर्यात पर भी चर्चा की थी। बीजेपी हरियाणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के घर पर एक किलो बीकानेरवाला जलेबी भेजी गई है।

हरियाणा चुनाव में जलेबी का कैसे हुआ आगाज?

गोहाना रैली के मंच पर मातूराम की जलेबी की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा पर कटाक्ष किया। राहुल ने कहा, "प्रियंका को जलेबी बहुत पसंद है। मैंने इसे खाने के बाद उन्हें एक संदेश भेजा। मैंने लिखा, आज मैंने अपने जीवन की सबसे बेहतरीन जलेबी खाई है। मैं तुम्हारे लिए भी एक डिब्बा लाऊंगा।"

रिजल्ट के दिन जलेबी का जिक्र

इसके बाद मंगलवार (08 अक्टूबर) की सुबह, जब चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आ रहे थे, तब हरियाणा कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, "राम-राम हरियाणा। जलेबी दिवस की शुभकामनाएं।" जैसे-जैसे समय बीतता गया, चुनाव परिणामों में उलटफेर होते गए।

आखिरकार, भाजपा ने चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा दी। देशभर में भाजपा के नेताओं ने अपनी जीत का जश्न मनाते हुए जलेबी बांटी। वहीं, बीजेपी हरियाणा ने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "राम-राम हरियाणा। मातूराम जी (गोहाना वाले), आपकी जलेबी, कड़ाही, दुकान, घी और गल्ला सब सुरक्षित है। 

Leave a comment