इलाहाबाद हाई कोर्ट में छह नए न्यायाधीशों ने शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जितेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, और हरवीर सिंह को शपथ दिलाई।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार सुबह 10 बजे छह नए न्यायाधीशों ने शपथ ली, जिनमें जितेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार (दशम), संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह शामिल हैं। इन न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के हाथों पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 87 हो गई है।
हाई कोर्ट के न्यायिक कार्य में महत्वपूर्ण बदलाव
इस दौरान, अन्य न्यायाधीश और बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के कारण न्यायिक कार्य में कुछ देरी हुई, और कार्य 11 बजे शुरू हुआ। अब, इलाहाबाद हाई कोर्ट में कुल 160 न्यायधीश हैं, जिनमें 23 न्यायमूर्ति लखनऊ खंडपीठ से हैं।
न्यायिक कार्य में केवल 86 जस्टिस रहेंगे सक्रिय
हालांकि, फिलहाल 86 जज ही सक्रिय रूप से न्यायिक कार्य करेंगे, क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट से स्थानांतरित जस्टिस यशवंत वर्मा पर न्यायिक कार्य करने की रोक लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा इस माह के पहले सप्ताह में आठ जिला जजों को इलाहाबाद हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की संस्तुति की गई थी।
नई नियुक्तियाँ और लंबित संस्तुतियाँ
विधि एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को इन छह न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी, जबकि दो अन्य जिला जजों और दो अधिवक्ताओं की नियुक्ति की संस्तुति अभी सरकार के पास लंबित है। जिनमें जिला जज तेज प्रताप तिवारी (गोरखपुर) और अब्दुल शाहिद (प्रतापगढ़) शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति पर अभी भी फैसला नहीं हुआ है।