जयपुर:- गोविंदगढ़ में धोबी रोड पर एक विधुत पोल के अंदर करंट आने से 2 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। जब 2 गायों को नीचे गिरा देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गौ रक्षक दल के अध्यक्ष शेर सिंह कुमावत को सूचना दी गई। उन्होंने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो विद्युत पोल से लगे हुए तार के अंदर करंट आने से 2 गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी। जिसके कारण यह साफ देखा जा सकता है कि यह पूरी तरीके से विधुत विभाग की लापरवाही थी इसके बाद तुरंत विद्युत विभाग को इस घटना के प्रति अवगत कराया गया।
जब विधुत विभाग को इसके बारें में फोन करके उन्हें इसके अवगत कराया गया और विद्युत अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और जल्द से जल्द विद्युत अधिकारियों से को ठीक करने के लिए बोला गया वरना और भी गोवंश की मृत्यु या किसी आमजन की भी मृत्यु इसमें हो सकती है। बिजली विभाग को अवगत कराने के बाद भी उनकी तरफ से कोई भी कदम या एक्शन देखने को नहीं मिली है जिसके कारण है इसकी चपेट में आने से और गौ माताओं या फिर आम जन की भी मृत्यु हो सकती हैं।
बारिश के मौसम में कई बार अर्थिंग आने के कारण ऐसा देखने को मिल जाता है हालांकि विधुत विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो उन्हें जल्द ही इसके प्रति ठोस कदम उठाने चाहिए। लेकिन गोवंश की मृत्यु होने के घंटो बाद भी विधुत विभाग से कोई मौके पर नहीं पंहुचा।