Columbus

Jharkhand Crime News: देवघर में बदमाशों ने दिनदहाड़े रोड पर मचाया हुड़दंग, जमकर की हवाई फायरिंग; रंगदारी से जुड़ा हो सकता हैं मामला

🎧 Listen in Audio
0:00

झारखंड के देवघर जिले में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े बीच सड़क पर जमककर हवाई फायरिंग कर हुड़दंग मचाया जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने तीन दिन पहले ही एक व्यक्ति से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

देवघर: झारखंड के देवघर शहर में अपर सिंघवा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी के पास सोमवार (8 जुलाई) को कई बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर तांडव मचाया। जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन बाइक पर सवार 30 से 35 लोगों ने दिन में करीब पौने एक बजे देवघर-कुमैठा मुख्य मार्ग पर पहुंचे और हवा में गोलियां चलाने लग गए। इस हादसे में एक जमीन पर निर्माणाधीन चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। उनका विरोध करने पर बदमाशों ने युवक विशाल कुमार सैनी को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।

जमीन विवाद से जुड़ा है मामले का तार

Subkuz.com ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ हो सकता है। बता दें कि इस रास्ते में मुख्य सड़क के किनारे संजय कुमार की पत्नी सुमन देवी, सुरेन्द्र कुमार की पत्नी प्रेमलता देवी और निलेश कुमार की पत्नी पूनम देवी के नाम पर नन सेलेबल जमीन खरीदी गई थी। उस जमीन को लेकर बदमाशों ने तीन दिन पहले ही दस लाख की रंगदारी की मांग की थी। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी थी। बताया कि पूनम देवी और प्रेमलता देवी के नाम पर आधा-आधा कट्ठा और सुमन देवी के नाम पर एक कट्ठा जमीन रजिस्ट्रेट है। अभी उस जमीन पर चारदीवारी निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं।

बदमाशों ने पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की

बता दें बदमाशों का झुंड निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे और औजार से चारदीवारी को तोड़ने लगे। इस बीच वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर फेंके तो सभी धूम दबाकर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने दूर जाकर पत्थरबाजी का जवाब दिया। बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर हवा में जमकर गोलियां चला दी। इस घटना में तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसे बाद सभी बदमाश धमकी देते हुए कुमैठा की ओर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि इस घटना के पीछे खरबारी के रहने वाले महेश कुमार के गिरोह का हाथ  हो सकता हैं।

Leave a comment