Jhunjhunu: चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाए बिना लौटा प्रशासन, VDO और सरपंच ने नहीं किया सहयोग

Jhunjhunu: चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाए बिना लौटा प्रशासन, VDO और सरपंच ने नहीं किया सहयोग
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनू के आबूसर गांव में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम को तीन घंटे इंतजार करने के बाद बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक राजस्व टीम झुंझुनू तहसीलदार सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबूसर पंचायत स्थित अणगासर, आबूसर और दुर्जनपुरा गांव में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी. लेकिन पंचायत ने टीम को JCB, मजदुर तथा अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं कराए.

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO) राजेश बजाड़ ने subkuz .com से बात-चीत करते हुए कहा कि- ख्यालीराम द्वारा की गई शिकायत के बाद जिला कलेक्टर और SDM के निर्देश पर राजस्व की टीम अतिक्रमण हटाने आबूसर गांव पहुंच गई. लेकिन ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच को पत्र और फोन पर जानकारी देने के बाद भी अतिक्रमण हटाने के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करवाया. इस कारण राजस्व टीम को बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन अतिक्रमण हटाने तथा अवैध खनन को लेकर सख्त कार्यवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को सुचना होने के बाद भी अतिक्रमण हटाने में टीम का सहयोग नहीं किया.

Leave a comment