झुंझुनू में 100000 स्कूली बच्चों को सप्ताह में 2 दिन की जगह रोज मिलेगा दूध

झुंझुनू में 100000 स्कूली बच्चों को सप्ताह में 2 दिन की जगह रोज मिलेगा दूध
Last Updated: 07 जून 2023

झुंझुनू:- नए सत्र से सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को हर रोज दूध मिलेगा। अभी सप्ताह में केवल दो बार यानी मंगलवार और शुक्रवार को दूध दिया जा रहा है। अब सप्ताह में 6 दिन बच्चों को दूध पीने को मिलेगा इससे बच्चों में काफी फायदा होगा। जिले में एक लाख से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 नवंबर 2022 को बाल गोपाल योजना 2023 शुरू की थी। छात्र छात्राओं के पोषण की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को मिड डे मील के अलावा दूध उपलब्ध कराया जाता है। 

बाल गोपाल योजना के तहत मिड-डे-मील से जुड़े राज्य के प्राइमरी विद्यालय, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में राज्य सरकार की ओर से पाउडर का दूध उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पर्याप्त पोषण युक्त भोजन नहीं मिल पाने के कारण कुपोषण की समस्या रहती है। यह समस्या अधिकतर प्राइमरी स्कूल के बच्चों में है। सरकार ने मिड डे मील जैसी योजनाएं बच्चों के पोषण के लिए चालू की लेकिन अभी भी इनमे कैल्शियम की कमी पाई जाती है और इसे ध्यान में रखते हुए बाल गोपाल योजना 2023 की शुरुआत की गई थी। 

बच्चों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन युक्त दूध मिलने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने योजना चलाई है। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 15 ग्राम पाउडर  से डेढ़ सौ मिलीलीटर दूध तथा कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर और 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध होता है। स्कूल में प्रार्थना स्थल पर ही यह दूध पिलाया जायेगा और जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से अब प्रतिदिन बच्चों को दूध पिलाया जाएगा इसके आदेश पूर्ण रूप से आ चुके हैं और यह व्यवस्था 1 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी।

Leave a comment