क्या दिल्ली में माफिया को सरकारी सुरक्षा मिल रही है? गृहमंत्री पर केजरीवाल का हमला

क्या दिल्ली में माफिया को सरकारी सुरक्षा मिल रही है? गृहमंत्री पर केजरीवाल का हमला
Last Updated: 29 नवंबर 2024

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि उसे सरकार का संरक्षण मिल रहा है और दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे खुलेआम अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर उठाए सवाल

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने विधानसभा में कहा, "दिल्ली में आए दिन ओपन शूटआउट, रेप, मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं। यहां तक कि लोग अब फोन लेकर भी चलने में डरते हैं।" उन्होंने ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हत्या और म्यूजिक कंपोजर से फिरौती की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है।

लॉरेंस बिश्नोई पर कार्रवाई क्यों नहीं?

केजरीवाल ने सीधे सवाल किया, "क्या यह संभव है कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी बिना सरकार के संरक्षण के खुलेआम अपराध कर सकें? क्या केंद्र सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है?" उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे उनकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लग रही है।

गृहमंत्री पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "गृह मंत्री के कार्यालय के पास ही अपराध हो रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।"

केजरीवाल ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है कि इस तरह के अपराधी खुलेआम सक्रिय हैं।

दिल्ली में माफिया की खुली गतिविधियां

दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर ध्यान आकर्षित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में गैंगस्टर और माफिया खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेप, मर्डर और फिरौती की घटनाएं गृहमंत्री के आवास के पास हो रही हैं।"

क्या दिल्ली को सुरक्षा मिलेगी?

केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती, तो यह देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय सरकार से जवाब की मांग की।

Leave a comment
 

यह भी पढ़ें