Kapurthala Fire News: होली का रंग हुआ फीका, आग लगने से आठ झुगी झोपडी हुई खाक, लोगों में मची अफरा-तफरी

Kapurthala Fire News: होली का रंग हुआ फीका, आग लगने से आठ झुगी झोपडी हुई खाक, लोगों में मची अफरा-तफरी
Last Updated: 27 मार्च 2024

पंजाब के कपूरथला क्षेत्र में अचानक आग लगने के कारण आठ झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झुग्गिओं में पड़ा हजारों रुपए आवश्यकता पूर्ति का सामान पूरी तरह से जलकर भष्म हो गया।  DSP (Deputy Superintendent of Police) सब- डिवीजन हरप्रीत कुमार सिंह ने बताया कि शायद शॉर्ट सर्किट से लगी हैं।

कपूरथला: करतारपुर क्षेत्र में स्थित कादुपुर गांव में अप्रवासी मजदूर की 7-8 झुग्गियों को सोमवार (२५ मार्च ) शाम को अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों सब कुछ जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग की दी. सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने डेढ़-दो घंटे की कड़ी मशकत (रेस्क्यू ऑपरेशन) के बाद आग पर काबू पाया है। थाना कोतवाली SHO (Station House Officer) पलविंदर कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से झुग्गियों में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है शुक्र है की आगजनी में कोई जन हानि नहीं हुई हैं।

हादसे में नहीं हुई जन जीवन की हानि

पुलिस ने Subkuz.com को बताया कि आगजनी की घटना में प्रवासी मजदूरों की 7-8 झुग्गिओं पूरी तरह जलकर राख हो गई और उसमे रखा हुआ सामान भी भष्म हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने झुग्गी के अंदर से लोगों को सलामत पूर्वक बाहर निकाला। जिससे को जनहानि नहीं हुई लेकिन आग काफी भीषण थी जिससे हजारों रुपए का आवश्यकता का सामान पूरी तरह से जल गया। घटनास्थल पर पहुंचे DSP सब- डिवीजन हरप्रीत कुमार सिंह ने बताया कि संभावना जताई गई है की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हैं।

फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली SHO पलविंदर कुमार सिंह ने Subkuz.com को बताया कि आग के कारण झुग्गिओं में पड़ा सारा सामान जल गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में तकरीबन दो घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। DC (Deputy Commissioner) कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने बताया कि आगजनी की घटना दर्दनाक है। घटना की तहकीकात जांच जाएगी और पीड़ित परिवारों का उचित इलाज व आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a comment