करोल बाग के मैकेनिक शॉप पर पहुंचे राहुल गाँधी, बाइक मैकेनिक्स से की चटपटी बातें

करोल बाग के मैकेनिक शॉप पर पहुंचे राहुल गाँधी, बाइक मैकेनिक्स से की चटपटी बातें
Last Updated: 10 जुलाई 2023

राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग के एक मैकेनिक से बातो बातो में कहा की मुझे बाइक से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का दौरा करना है | मेरे पास केटीएम 90 मोटरसाइकिल है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड मुझे उसका यूज़ नहीं करने देते हैं क्योंकि उनके अनुसार सुरक्षा की दिष्टि से बाइक पर जाना मेरे  लिए खतरे से खाली नहीं है। राहुल ने 27 जून को दिल्ली के करोल बाग में एक बाइक मैकेनिक से मिलने से पहुंचे और उस बाइक मैकेनिक से काफी बातें भी करी। राहुल गाँधी जी ने रविवार को यूट्यूब पर बातचीत का एक वीडियो साझा किया। 12 मिनट के इस वीडियो में करोल बाग का उनका पूरा दौरा दिखाया है। इस वीडियो में राहुल गाँधी जी ने दिखाया की कैसे वो मैकेनिक से अपने सवाल पूछते हैं और इसी के साथ वो मेकैनिको से और मैकेनिक उनसे कुछ चटपटे सवाल करते है | उनमे से एक मैकेनिक ने राहुल गाँधी जी से पूछा: आप शादी कब कर रहे हो? तो राहुल गाँधी ने मुस्कुराते हुए कहा, देखेंगे |

राहुल ने कहा, मैंने सभी के काम को बारीकी से देखा

राहुल ने भी मैकेनिक भाइयो की मोटरसाइकिल की सर्विस करने में मदद की | फिर उन्होंने एक मैकेनिक से बात करते हुए कहा कि जो मैकेनिक नहीं हैं, यानी की जो लोग बाइक को रिपेयर करना नहीं जानते या उनके लिए ये सब करना बहुत मुश्किल हैं और उन्हें बिना नॉलेज के ये सब करना भी नहीं चाहिए क्योंकि ये उनके लिए बहुत खतरनाक होगा | राहुल गाँधी ने कहा यहाँ आने के बाद मुझे एक बात पता लग गयी हैं की यदि आप लोग ना हो तो रोजाना कितने गाड़ी और बाइक्स खराब होते हैं यदि उन्हें रिपेयर नहीं किया जायेगा तो देश का कितना नुक्सान होगा |

इसके बाद राहुल ने ट्वीट किया, भारत जोड़ो यात्रा का जो नेक्स्ट स्टेशन हैं वह करोल बाग़ ही है। वीडियो में उन्होंने बताया की  यहाँ आने के बाद मैने भी बाइक्स के बारें में बहुत कुछ सीखा है |

Leave a comment