बिहार: कोरोना से चार साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम, छह दिन से हो रही खासी-बुखार

बिहार: कोरोना से चार साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम, छह दिन से हो रही खासी-बुखार
Last Updated: 14 मार्च 2024

बिहार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह तोरणी गांव का रहने वाला था. बताया कि छह दिन पहले बच्चा अपने माता-पिता  के साथ दिल्ली से तोरणी गांव आया था। गांव आने के बाद उसे सर्दी और बुखार की शिकायत होने लगी थी। उसे इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती कराया गया. तथा कोरोना जांच में वह संक्रमित पाया गया था।

Subkuz.com के पत्रकार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत कोरोना के कारण हुई है. बताया कि गांव में मेडिकल टीम भेजकर परिवार के सभी सदस्यों और ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई जाएगी ताकि संक्रमण का पता लगा सके। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चे का बुखार  दवाई से भी कम नहीं हो रहा था उसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमे वह संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमण को रोकने और उसके कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल टीम गांव के सभी लोगों का टेस्ट करेगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News