पटना: CUET 2024 UG परीक्षा के आवेदन 27 फरवरी से, CUET PG परीक्षा के लिए अपडेट जारी

पटना: CUET 2024 UG परीक्षा के आवेदन 27 फरवरी से, CUET PG परीक्षा के लिए अपडेट जारी
Last Updated: 14 मार्च 2024

पटना: CUET 2024 UG परीक्षा के आवेदन 27 फरवरी से, CUET PG परीक्षा के लिए अपडेट जारी 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency- एनटीए) ने मंगलवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Common University Entrance Test -सीयूईटी) यूजी की अधिसूचना (Notification) जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ 26 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीए अधिकारियों ने बताया कि आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए लिंक 28 और 29 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। तथा इसकी परीक्षा 15 से 31 मई के बीच हो सकती है. इसके साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने  Common University Entrance Test (सीयूईटी) पीजी का आयोजन 11 से 28 मार्च तक 44 पारियों में करेगी।

अधिकतम छह विषय में कर सकते है रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार अभ्यर्थी अधिकतम छह विषयों के लिए ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है. परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा शहर की जानकारी 30 अप्रेल को और प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षा 13 भाषाओँ में आयोजित होगी। परीक्षा में 33 भाषा और 28 विषयों से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे जिनमे से 40 सवालों का जवाब देना होगा और जनरल टेस्ट में 60 प्रश्न में से 50 सवालों का जवाब देना होगा।

एनटीए के द्वारा अभ्यर्थियों को किसी एक भाषा और जनरल टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी है.बताया कि मैथेमैटिक्स, अप्लाइड मैथेमैटिक्स, अकाउंटेंसी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकोनामिक्स, कंप्यूटर साइंस और जनरल टेस्ट के लिए 60-60 मिनट दी जाएगी तथा अन्य परीक्षाओं के लिए 45 मिनट दिए जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के लिए अधिकतम चार शहरों का विकल्प दे सकते हैं।

सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) Common University Entrance Test (सीयूईटी) पीजी की परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च तक करेगी। बताया कि परीक्षा 44 पारियों में पूरी होगी। एनटीए की मुख्य परीक्षा निदेशक डा. साधना कुमारी पराशर ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में होगी तथा दोनों पारियों के बीच 1 घंटा 45 मिनट का अंतराल दिया जाएगा। देश के प्रतिष्ठित 200 विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के 157 विषयों में प्रवेश के लिए चार लाख 62 हजार 589 यूनिक रजिस्ट्रेशन (सीट) कराया हैं।

एक दिन में तीन परियों में होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि सीयूईटी पीजी की परीक्षाओं में 7 लाख 68 हजार 389 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक अभ्यर्थी अधिकतम चार Subject (विषय) की परीक्षा में शामिल हो सकता है. सिटी इंटीमेशन स्लिप (एडमिट कार्ड) परीक्षा तिथि के सात दिन पहले एनटीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में अभ्यर्थी हेल्पडेस्क (सहायता केंद्र) से संपर्क कर सकते हैं।

एनटीए की मुख्य परीक्षा निदेशक डा. साधना कुमारी पराशर ने बताया कि परीक्षा का आयोजन एक दिन में तीन पारियों (पालियों) में किया जाएगा। पहली पारी  सुबह 9:00 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी पारी दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पारी शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम एनटीए वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Leave a comment