बिहार: कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, तीन घंटे तक पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, टला बड़ा हादसा

बिहार: कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, तीन घंटे तक पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, टला बड़ा हादसा
Last Updated: 14 मार्च 2024

बिहार: कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, तीन घंटे तक पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, टला बड़ा हादसा 

बिहार में बुधवार को रेलवे में एक बड़ा हादसा टल गया। बताया कि बंधुआ-पैमार रेलखंड पर एक मालागाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद भी ट्रेन इसी तरह पटरी पर करीब 3 घंटे तक दौड़ती रही। जब बंधुआ स्टेशन से कोयला लदी मालगाड़ी गया-किउल रेलखंड के पैमारस्टेशन के पास पहुंचने के बाद उसमें आग की लपट देखी गईं। हालांकि लोको पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार लोको पायलट को आग की सुचना मिलने तक मालगाड़ी की एक वैगन (एक डिब्बा) पूरी तरह आग की चपेट में गया था। उसके बाद कोयला लदी मालगाड़ी को पैमार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और सबसे पहले बिजली कनेक्शन को हटाया गया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस हादसे की सुचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

दमकल ने पाया आग पर काबू

जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम की फुरती से आग पर जल्द ही पूरी तरह काबू पा लिया गया। पैमार स्टेशन के प्रबंधक अरुणंजय कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार (28 फरवरी) की सुबह 4:15 बजे धनबाद से कोयल लदी मालगाड़ी बाढ़-बरौनी पावर थर्मल प्लांट जा रही थी. मालगाड़ी बंधुआ स्टेशन से खुलने के बाद उसमें अचानक आग की सूचना मिली।

बताया कि आग लगने की सूचना के बाद मालगाड़ी को पैमार स्टेशन पर रोका गया और ग्निशमन कर्मचारियों को इस हादसे की सूचना दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग 9:50 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा  लिया था. अग्निशमन टीम में अरविंद कुमार, नीतम शर्मा, आशीष कुमार स्वामी,सत्येंद्र कुमार आदि शामिल थे. अग्निशमन कर्मचारियों ने बताया कि आग पर जल्दी काबू पा लेने के कारण ट्रेनों के परिचालन में कोई विपदा नहीं हुई।

लूप लाइन पर थी मालगाड़ी

Subkuz.com के पत्रकार को मालगाड़ी के चालक ( लोको पायलट) ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की सुचना रास्ते में ही मिल गई थी उसके बाद गाड़ी को पैमार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। जब नीचे उतरकर देखा तो डिब्बे (वैगन) से धुआं उठ रहा था और आग धधक रही थी.चालक ने बताया कि आग लगने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. रेल कर्मचारी ने बताया की मालगाड़ी लूप लाइन पर थी इसलिए अन्य सवारी गाडिय़ां का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। आग शायद कोयला गर्म होने की वजह से लग सकती हैं।

Leave a comment