Columbus

बिहार के अररिया में मिला पेड़ से लटकी मिली छात्रा, हत्या का शक, इंटर में पढ़ रही थी. भारी पुलिस बल तैनात

बिहार के अररिया में मिला पेड़ से लटकी मिली छात्रा, हत्या का शक, इंटर में पढ़ रही थी. भारी पुलिस बल तैनात
sanketik pic.
अंतिम अपडेट: 09-11-2023

बिहार के अररिया में मिला पेड़ से लटकी मिली छात्रा, हत्या का शक, इंटर में पढ़ रही थी. भारी पुलिस बल तैनात 

बिहार में अररिया के एक गाँव में इंटर में पढ़नेवाली एक लड़की की लाश पेड़ से लटकी मिली है. यह गाँव अररिया के फारबिसगंज थाने में पड़ता है. लड़की शनिवार से ही लापता थी, और रविवार को उसकी लाश पेड़ पर लटकी पाई गई. 

जैसे ही ये खबर गांव में पहुंची, ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जानकारी मिलते ही सभी बड़े अफसर घटनास्थल पर पहुँच गए है, और छानबीन जारी है. इस घटना के कारन इलाके में तनाव की स्थिति है, जिसे ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल tai तैनात है. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है 

Leave a comment