Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा संसद का बजट सत्र, सरकार 23 जुलाई को पेश करेगी बजट

Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा संसद का बजट सत्र, सरकार 23 जुलाई को पेश करेगी बजट
Last Updated: 10 जुलाई 2024

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार (6 जुलाई) को सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद का नया सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।

New Delhi: आगामी 2024 के बजट सत्र की तारीखों का एलान किया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इसकी तारीखों की जानकारी दी है। जिसमें कहा कि केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र - 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

23 जुलाई को बजट पेश

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने एक् पोस् करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने भी केंद्र सरकार की सिफारिश पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी दौरान एक खास बात ये भी है कि इस सत्र के दौरान बजट भी पेश किया जाएगा। बताया कि संसद सत्र के साथ ही 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

22 जुलाई से बजट सत्र शुरू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा, "भारत की माननीय राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, 22 जुलाई, 2024 से बजट सत्र शुरू होगा। जो 12 अगस्त, 2024 तक चलेगा।

सदन का सत्रावसान को मंजूरी

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई सरकार के गठन के बाद इस पहले सत्र के संपन्न होने पर संसद के दोनों सदनों के लिए गुरुवार को सत्रावसान कर दिया था। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि राष्ट्रपति ने संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश पर संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसी दौरान 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के बाद 2 जुलाई को संसद के निचले सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं, राज्यसभा का 264वां सत्र 3 जुलाई को स्थगित किया गया था। 

 

 

Leave a comment