पंजाब: सुरक्षाबलों ने 75 हजार से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करे अप्लाई, फरवरी में होगी परीक्षा

पंजाब: सुरक्षाबलों ने 75 हजार से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करे अप्लाई, फरवरी में होगी परीक्षा
Last Updated: 13 फरवरी 2024

पंजाब: सुरक्षाबलों ने 75 हजार से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करे अप्लाई, फरवरी में होगी परीक्षा

पजाब में सुरक्षा बल (Security Forces) के पदों पर युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है. सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा लड़के और लड़कियों के लिए अच्छा अवसर है. सुरक्षाबलों ने 75768 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आधिकारिक बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. शारीरिक टेस्ट से पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) फरवरी में होगी. सुरक्षाबालों के फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारियों के लिए कैंप भी शुरू कर दिए गए है. युवाओं को कैंप में कई प्रकार की सुविधा (Facility) दी जा रही हैं।

कैंप में रहकर कर सकते है निःशुल्क तैयारी

Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैंप ट्रेनिंग अफसर कैप्टन रिटायर्ड गुरदर्शन सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने विभिन्न सुरक्षा बलों में लड़के-लड़कियों के लिए 75,768 पदों पर भर्ती  निकाली है. जिन युवाओं ने इन पोस्टों के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. उनके लिए लिखित शारीरिक टेस्ट की ट्रेनिंग कैंप में चल रही हैं।

कैप्टन ने बताया कि  शारीरिक टेस्ट से पहले लिखित पेपर (कंप्यूटर बेस्ड) फरवरी में होगी। उन्होंने कहां कि जो युवा सुरक्षाबालों पर भर्ती होने के लिए लिखित शारीरिक ट्रेनिंग लेना चाहते है, तो सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सी-पाइट कैंप हकूमत सिंह वाला में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर रिपोर्ट कर सकते है. ट्रेनिंग के दौरान कैंप में रहते समय खाना और रहने की सुविधा बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी तथा तैयारी की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।

 

Leave a comment