Peris Olympics 2024: पीवी सिंधू का पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने का सपना टूटा, क्या अब लेंगी रिटायरमेंट? दिग्गज खिलाड़ी ने इशारों में कही बड़ी बात

Peris Olympics 2024: पीवी सिंधू का पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने का सपना टूटा, क्या अब लेंगी रिटायरमेंट? दिग्गज खिलाड़ी ने इशारों में कही बड़ी बात
Last Updated: 02 अगस्त 2024

Peris Olympics 2024: पीवी सिंधू का पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने का सपना टूटा, क्या अब लेंगी रिटायरमेंट? दिग्गज खिलाड़ी ने इशारों में कही बड़ी बात

पेरिस ओलंपिक-2024 में पीवी सिंधू का सफर समाप्त हो गया है। प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद सिंधू का ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सपना भी टूट गया है। सिंधू ने मीडिया से बात करते हुए इसके बाद अपने आगे के करियर को लेकर बड़ी बात रखी है। उन्होंने लॉस एंजेल्स में खेले जाने वाले अगले ओलंपिक में हिस्सा लेने की ओर इशारा किया हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का पेरिस ओलंपिक-2024 का सफर समाप्त हो गया हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद सिंधू ने मीडिया से बात करते हुए कहां है कि वह अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि चार साल बाद लॉस एंजेल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेगी या नहीं। पेरिस ओलंपिक में सिंधू का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में समाप्त हुआ। चीन की खिलाड़ी ही बिंग जिओ ने सिंधु को करारी मात देकर ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सपना भी चकनाचूर कर दिया। इस हार के बाद सिंधू काफी निराश लग रही हैं, क्योकि मैच के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में बड़ी बात की हैं।

सिंधु ने जीते लगतार दो पदक

बता दें सिंधु की नजरें पेरिस ओलंपिक-2024 में लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल जीतने पर थीं। दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पहला पदक (सिल्वर मेडल) रियो ओलंपिक-2016 में और दूसरा पदक (ब्रॉन्ज मेडल) टोक्यो ओलंपिक-2020 में जीता था। इस बार भी वह भारत के लिए मेडल लेन के लिए बड़ी दावेदार थीं, लेकिन उनका सपना बीच में ही टूट गया। मीडिया से बात करते हुए अपने करियर को लेकर सिंधू ने कहां कि अगले ओलंपिक में अभी चार साल का समय हैं, इसलिए वह इसके बारे में नहीं सोच रही हैं।

सिंधू ने कहां, "ये (ओलंपिक) अभी भी चार साल दूर है। मैं अभी तो वापस भारत जाकर आराम करूंगी। थोड़ा ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिताउंगी और उसके बाद मैदान में वापसी करूंगी। फिर देखते हैं उस समय क्या होता है क्योंकि चार साल का समय बहुत ज्यादा लंबा समय है। इसलिए खेलने के बारे में अभी सोचा नहीं और देखते है, आगे क्या होता हैं।"

अबतक का सफर रहा शानदार - पीवी सिंधु

दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मीडिया से बात करते हुए कहां कि उनका अब तक का सफर बहुत शानदार रहा है। सिंधू ने आगे कहां, "सफर के दौरान कुछ उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैंने हार मानकर चोट से वापसी की। हर चीज अच्छी गुजर रही थी। आप ये उम्मीद कबि नहीं कर सकते कि आपको खेल में आसान जीत मिल जाएगी या फिर आपकी फॉर्म सही समय पर जाएगी। कई बार आपका दिन अच्छा हो सकता है, क्योकि सभी खिलाडी कड़ी मेहनत से खेलते हैं।"

Leave a comment
 

Latest Columbus News