Peris Olympics 2024 Day 10: भारत के लिए ओलंपिक का दसवां दिन होने वाला है अहम, दो मेडल जीतने की उम्मीद, कुश्ती मुकाबले भी आज होंगे शुरू

Peris Olympics 2024 Day 10: भारत के लिए ओलंपिक का दसवां दिन होने वाला है अहम, दो मेडल जीतने की उम्मीद, कुश्ती मुकाबले भी आज होंगे शुरू
Last Updated: 05 अगस्त 2024

भारत के लिए ओलंपिक का दसवां दिन होने वाला है अहम, दो मेडल जीतने की उम्मीद, कुश्ती मुकाबले भी आज होंगे शुरू  

पेरिस ओलंपिक खेलों का आज 10वां दिन भारत के लिए बहुत अहम है. आज भारतीय खिलाडी दो पदक जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरेंगे और सभी की नजरे लक्ष्य सेन पर टिकी हैं। भारत अभी तक केवल 3 ही पदक जीत पाया हैं। आज यानी सोमवार (5 अगस्त) से कुश्ती के मुकाबले भी शुरू हो रहे हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 10वां दिन बहुत अहम होने वाला है। हालांकि निशानेबाजी में देश ने अबतक तीन मेडल हासिल किए हैं, परन्तु कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु है। इनके अलावा सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी देश का सपना तोड दिया। वहीं, बॉक्सिंग में लवलीना का भी हार के साथ सफर समाप्त हो चूका हैं।

बता दें आज खेलों के महाकुंभ का 10वां दिन लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते है। लक्ष्य का सामना मलेशिया के जी जिया ली से होने वाला है। लक्ष्य अगर पदक जीतते है तो उनके नाम एक नया रेकॉर्ड कायम हो जाएगा। क्योकि वह बैडमिंटन पुरुष में ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

भारत का आज का शेड्यूल

1. टेबल टेनिस

* निका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना बनाम रोमानिया, राउंड ऑफ 16 मुकाबला - समय दोपहर 1:30 बजे से

2. शूटिंग

* महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका, शूटिंग स्कीट मिक्स्ड क्वालीफिकेशन राउंड मुकाबला - समय दोपहर 12:30 बजे से

3.  सेलिंग

* नेत्रा कुमानन, महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 मुकाबला - समय दोपहर 3:35 बजे से

* विष्णु सरवनन, पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 मुकाबला - समय शाम 6:10 बजे से

4. बैडमिंटन

* लक्ष्य सेन बनाम जी जिया ली, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला - समय शाम 6:00 बजे से

5. कुश्ती

* निशा दहिया बनाम सोवा रिजको टेटियाना, महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबला  - शाम 6:30 बजे से

* निशा दहिया (क्वार्टरफाइनल में पहुंचती तो) - समय  शाम 7:50 बजे से

Leave a comment