PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी जल्द आएंगे बिहार, क्या होने वाला है कोई बड़ा फैसला या फिर कुछ और? पढ़ें पूरी खबर

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी जल्द आएंगे बिहार, क्या होने वाला है कोई बड़ा फैसला या फिर कुछ और? पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 16 जून 2024

प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 जून को बिहार में आने वाले हैं। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 10 दिन बाद ही मोदी जी कई बड़े इशारे कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का बिहार दौरा कुछ खास माना जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल मोदी जी नालंदा यूनिवर्सिटी में अपना संबोधन देंगे।

राजगीर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आने वाली 19 जून को राजगीर अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में सम्मेलित होने के लिए आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि नालन्दा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस (परिसर) उद्घाटन समारोह में मोदी जी शिरकत करने पहुंचेंगे। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि शपथग्रहण करने के मात्र 10 दिन बाद ही मोदी जी बिहार क्यो आ रहे? इस दौरान उनके साथ नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। क्या इस दौरे पर बिहार के लिए कोई बड़ा फैसला होने वाला है या फिर कोई और बात हैं? यह दौरा के बाद ही मालूम चलेगा।

पीएम मोदी का बिहार दौरे का कार्यक्रम

पीएम मोदी की राजगीर यात्रा की शुरुआत बनारस से होगी। मोदी जी 19 जून को बनारस एयरपोर्ट से 8:25 बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे। उसके बाद गया एयरपोर्ट से ही 9:22 बजे उनका हेलिकाप्टर नालन्दा जिला के लिए उड़ान भरेगा। नालन्दा जिला के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड पर उनका हेलिकाप्टर उतरेगा। उसके बाद विवि कैंपस के सड़क मार्ग से मुख्य समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में लगभग 10:05 बजे पहुंचेंगे।

बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का विधिवत तरीके से उदघाटन करेंगे और डेढ़ घंटे के समारोह शिरकत करेंगे। इस दौरान मोदी नालन्दा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे देश विदेश के सभी स्टूडेंट्स को संबोधित स्वरूप दो शब्द कहेंगे। समारोह के समाप्ति के बाद 1:43 बजे पीएम मोदी हेलिकाप्टर से दिल्ली के लिया रवाना हो जाएंगे।

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने दी मोदीजी के आगमन की जानकारी

पीएम मोदी जी के बिहार दौरे की जानकारी प्रभारी डीएम वैभव कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित कैंपस का उदघाटन करने के लिए पीएम मोदी नालंदा पहुंचेंगे। पीएम के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री  गया जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिएरवाना हो जाएंगे।

Leave a comment