राजस्थान: पोकरण में पिनाका मिसाइल ने किया शक्ति प्रदर्शन, फ्रांस के सेनाध्यक्ष जनरल पियरे शिल बने इसके गवाह
राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पोकरण फील्ड फायिंरग रेंज में गुरुवार (29 फरवरी) को भारतीय सेना की पिनाका मिसाइल का शक्ति प्रदर्शन किया गया। फ्रांस के सेनाध्यक्ष जनरल पियरे शिल ने इस मिसाइल प्रदर्शन को देखा। इस दौरान 80 किलोमीटर की रेंज तक निशाने दागकर दुश्मन के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया।
जनरल पियरे शिल तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आए है. इस दौरे के दौरान उन्होंने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी मिसाइल पिनाका की सामरिक शक्ति का अनुभव किया। इसके साथ ही भारतीय सेना की राइजिंग सन आर्टिलरी ने भी अपना पराक्रम दिखाया।
Subkuz.com की मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाका मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन - डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मल्टी बैरल राकेट लांचर प्रणाली है. पिनाका मिसाइल 45 सेकेंड में 13 राकेट दागती है. इस मिसाइल का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम रखा गया है. यह मिसाइल कुछ पल (कुछ सैकेंड) में दुश्मन के बंकर, चौकियों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को पूरी तरह चकनाचूर (नेस्तनाबूद) कर देने की क्षमता रखता हैं।