Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहां - भाजपा धर्म की राजनीति करने में बहुत माहिर है..., BJD को लेकर कही बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहां - भाजपा धर्म की राजनीति करने में बहुत माहिर है..., BJD को लेकर कही बड़ी बात
Last Updated: 19 मई 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शनिवार को दोपहर करीब 1:30  बजे बालेश्वर के टेक्निकल मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और उनके समर्थन में जनता से वोट भी मांगे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला हैं।

बालेश्वर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बालेश्वर का चुनावी पारा धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने लगा है। इसके तहत विभिन्न पार्टियों के दिग्गज (हैवीवेट) नेताओं का जमावड़ा और चुनावी भाषण यहां के लोगों को हर दिन सुनने और देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शनिवार (18 मई) दोपहर करीब 1:30 बजे ओडिसा में बालेश्वर के टेक्निकल मैदान में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार तथा भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत कुमार जेना के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और पंजे के निशान पर जनता को वोट देने के लिए अनुरोध किया था।

केंद्र और बीजद सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र की सरकार और उड़ीसा की बीजू जनता दल की सरकार पर जमकर हमला किया था। पायलट ने कहां कि मोदी सरकार ने भारत के लोगों को केवल महंगाई का तोहफा दिया है और धर्म की राजनीति करने में लगे हुए है। उन्होंने कहां कि अत्यंत जरूरी सामानों का दाम सातवें आसमान पर है। साग , सब्जी, तेल ,नमक के दाम दुगना चौगुन बढ़ गए है। उन्होंने कहां कि हमारी सरकार में गैस सिलेंडर ₹400 रूपये था। लेकिन अब यह 980 रूपये तक पहुंच गया है। डीजल और पेट्रोल के भाव ₹100 से अधिक हैं। उन्होंने कहां कि भाजपा सरकार अमीर लोगों की सरकार हैं।

बीजद और भाजपा एक सिक्के के दो पहलु

अधिकारी ने जानकारी देते हुए Subkuz.com को बताया कि सचिन पायलट ने अपने भाषण के दौरान बीजद और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहां की इन दोनों पार्टी को गरीब लोगों से कोई लेना देना नहीं हैं। प्रदेश की बीजू जनता दल सरकार पर हमला बोलते हुए सचिन पायलट ने कहां कि पिछले कई वर्षों से सत्ता में विराजमान रहने के बावजूद भी नवीन पटनायक सरकार ने उड़ीसा के लोगों का कोई विकास नहीं कर पाई हैं।

सचिन पायलट ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल की सरकार दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। चुनाव में यह दोनों एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे रहते हैं और चुनाव जीतने जाने के बाद एक दूसरे का समर्थन करना कभी नहीं भूलते। उन्होंने कहां कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी ने उड़ीसा को विकसित उड़ीसा बनाने का सपना देखा था. वह सपना यहां पर कांग्रेस की सरकार आने के बाद ही पूरा होगा।

Leave a comment