Railway News: बड़ी खुशखबरी! रेलवे में राजपत्रित अधिकारी के अलावा अब इन कर्मचारियों को भी मिलेगी अस्पतालों में हाई-फाई फेसिलिटी, परिवार को मिलेगा...

Railway News: बड़ी खुशखबरी! रेलवे में राजपत्रित अधिकारी के अलावा अब इन कर्मचारियों को भी मिलेगी अस्पतालों में हाई-फाई फेसिलिटी, परिवार को मिलेगा...
Last Updated: 26 अप्रैल 2024

रेल कर्मचारियों को भी अब बेसिक के आधार पर अस्पताल में प्राइवेट केबिन की सुविधा दी जाएगी। पहले यह सुविधा केवल राजपत्रित कर्मचारियों (gazetted officers) को ही दी जाती थी लेकिन अब सुपरवाइजर ग्रेड के कर्मचारी भी इस स्किम का फायदा ले सकेंगे।

जमशेदपुर: देश भर के रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें बेसिक के आधार पर बोर्ड द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए स्पेशल वार्ड मिलेंगे। रेलवे बोर्ड अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी जोन में जल्द से जल्द इन व्यवस्था को लागु करके आदेश दिया है। इस व्यवस्था का लाभ देने के लिए बोर्ड ने सभी कर्मचारियों के वेतनमान को तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया है। अब कर्मचारियों के लिए लागु व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए वेतनमान पर ही निर्भर होना पड़ेगा।

अस्पतालों में मिलेगी हाई क्लास सुविधा

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि रेलवे में पहले राजपत्रित कर्मचारियों को ही अस्पतालों में इलाज के दौरान हाई-फाई केबिन की सुविधा मिलती थी। लेकिन नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआइआर) के महासचिव डा. एम कुमार रघुवईया ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर भेजा है कि जब रेलकर्मी का वेतनमान अधिक है तो उसे सूचीबद्ध अस्पतालों में आम मरीजों के वार्ड की बजाए एलीट क्लास की सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए।

डा. एम कुमार रघुवईया के इस सुझाव पर रेलवे बोर्ड ने मंथन करके वित्त मंत्रालय से समीक्षा करने के बाद इसे देश भर में कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित करने का आदेश दे दिया है। रेलवे में लगभग कुल 13 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 47 प्रतिशत कर्मचारी सुपरवाइजर ग्रेड में कार्यरत है और उनका वेतनमान 52,500 रुपये से अधिक है। इसलिए कर्मचारी और उनका परिवार अस्पताल में भर्ती होने पर हाई-फाई केबिन पाने के पूर्ण रूप से हकदार होंगे।

वेतनमान को बांटा तीन श्रेणियों में

जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश पत्र में रेल कर्मचारियों के वेतनमान के आधार पर तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इसमें 37,500 रुपये के मासिक वेतन वाले कर्मचारियों को जनरल वार्ड, 37,501 से 52,500 रुपये के वेतनमान वाले को सेमी प्राइवेट वार्ड और 52,500 से अधिक वेतनमान वाले कर्मचारियों को प्राइवेट वार्ड या केबिन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यह सुविधा कर्मचारियों के साथ-साथ उनके स्वजन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी दी जाएगी।

डायरेक्टर को सौंपा गया आदेश पत्र

फेडरेशन के जोनल महासचिव शशि रंजन कुमार मिश्रा ने वेतनमान के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर को एक आज्ञा पत्र सौंपा है। फेडरेशन ने इसमें मांग की है कि उक्त सुविधा का लाभ उन सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द मिले जिनका वेतन 52,500 रुपये से अधिक है। अधिकारी ने मांग रखी है कि डायरेक्टर सभी डिवीजन को रेफरल लेटर जारी कर दे ताकि उक्त लाभ पाने वाले कर्मचारियों को सुनिश्चित हो सके की उनको लाभ कोनसी श्रेणी का मिलेगा।

Leave a comment
 

Latest Columbus News