सावन में बाबा विश्वनाथ की सिर्फ झांकी के होंगे दर्शन, नहीं मिलेगा स्पर्श का अवसर
सावन के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, इस बार मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं में कई बदलाव करने की तैयारी में है। पूरे सावन के दौरान ऑनलाइन दर्शन-पूजन और रुद्राभिषेक के साथ ही झांकी दर्शन की व्यवस्था भी रहेगी। भीड़ का दबाव बढ़ने पर प्रमुख तिथियों पर स्पर्श दर्शन पर भी रोक लगाई जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष, प्रो. नागेंद्र पांडेय ने बताया कि सावन के महीने में शिवमहापुराण की कथा का अनवरत पाठ होगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। आम श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ-साथ भगवान शिव की कथा भी सुन सकेंगे।