Columbus

UP News: महाराणा सांगा पर रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी, कुमार विश्वास ने कविता से किया पलटवार

UP News: महाराणा सांगा पर रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी, कुमार विश्वास ने कविता से किया पलटवार
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने महाराणा सांगा को 'गद्दार' कहा, बीजेपी और राजपूत समाज ने निंदा की। कुमार विश्वास ने कविता के जरिए विरोध जताया, अखिलेश यादव ने समर्थन किया।

Maharana-Sanga: उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में महाराणा सांगा पर एक विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ और ‘देशद्रोही’ करार दिया। सुमन का यह बयान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राजपूत समाज में आक्रोश का कारण बना है। बीजेपी के नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है, वहीं राजपूत समाज ने भी इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया है।

सपा सांसद का विवादित बयान

रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बाबर के भारत आक्रमण को लेकर बयान दिया था। उनका कहना था कि बाबर ने महाराणा सांगा के निमंत्रण पर भारत में आक्रमण किया था। सुमन ने यह भी कहा कि बाबर को इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बुलाया गया था। इस बयान में उन्होंने महाराणा सांगा को गद्दार और देशद्रोही बताते हुए इतिहास को नए तरीके से पेश करने की कोशिश की।

बीजेपी और राजपूत समाज का आक्रोश

सुमन के बयान के बाद बीजेपी के नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने यह भी कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से देश के शौर्य और वीरता को ठेस पहुंची है। वहीं, राजपूत समाज के लोग भी इस बयान से नाराज हैं और उन्होंने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया।

कुमार विश्वास की कविता से पलटवार

इस विवाद में कवि कुमार विश्वास भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक कविता पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर अपना विरोध जाहिर किया। कुमार विश्वास ने कविता के माध्यम से उन लोगों पर निशाना साधा जो महाराणा सांगा की वीरता पर सवाल उठा रहे थे।

कुमार विश्वास ने कविता में लिखा:

“जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं।”

इसके बाद कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि यह देश महाराणा सांगा की वीरता के प्रति ऋणी है और कोई भी उसे लुटेरों की तरह नहीं देख सकता। उन्होंने अपने शब्दों में यह स्पष्ट किया कि देश अब लुटेरों को नहीं मानता और शौर्य की मुठ्ठी को तानता है।

अखिलेश यादव का बयान

इस विवाद पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद रामजी लाल सुमन का बचाव किया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के नेता इतिहास के पन्ने पलटने का दावा करते हैं, तो सुमन ने भी तो इतिहास के एक पन्ने का ही उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2000 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा है, बल्कि एक तथ्यपूर्ण संदर्भ प्रस्तुत किया है।

Leave a comment