कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो साझा किया है, जिसमें 23 मार्च को उनके स्टूडियो ‘द हैबिटेट’ पर हुए हमले की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो में उन्होंने घटनाओं का ब्यौरा देते हुए बताया कि किस तरह उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने स्टूडियो पर हुए हमले और तोड़फोड़ की घटनाओं को दिखाया है। 23 मार्च को हुए इस हमले के बाद बीएमसी ने स्टूडियो ‘द हैबिटेट’ के अवैध हिस्सों को गिराने की कार्रवाई की थी। इस पूरे मामले को लेकर कुणाल ने अब एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा- 'हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन।'
कुणाल कामरा ने शेयर किया स्टूडियो में तोड़फोड़ का वीडियो
कुणाल कामरा ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 23 मार्च की रात स्टूडियो ‘द हैबिटेट’ में हुई तोड़फोड़ और उसके बाद की घटनाओं को दिखाया गया है। इस वीडियो में उन्होंने एक पैरोडी गाना पेश किया, जिसमें कहा गया-"हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन...मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन...होगा गाय का प्रचार, लेके हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन...जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार, हम होंगे कंगाल एक दिन..." वीडियो में उन्होंने 23 और 24 मार्च के फुटेज को एडिट कर शामिल किया और अपने अंदाज में तंज कसा।
एकनाथ शिंदे पर किए गए कमेंट से बढ़ा विवाद
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था-"पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर हो गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर हो गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर हो गई। सब कन्फ्यूज हो गए। चालू एक शख्स ने किया था। वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं... एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए... जिस थाली में खाए उसी में छेद कर जाए।" उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया और स्टूडियो पर हमला कर दिया गया।
'मैं माफी नहीं मांगूंगा' - कुणाल कामरा
कुणाल कामरा ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और कोर्ट को सहयोग देने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे माफी नहीं मांगेंगे। "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह वही है जो श्री अजित पवार (पहले उपमुख्यमंत्री) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था। मैं इस भीड़ से नहीं डरता।" कुणाल कामरा के इस बयान के बाद मामला और गरमा गया है। अब देखना यह होगा कि आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं।