बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने फैंस को खुशखबरी दी है। वह दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। एमी ने अपने बेटे का नाम ऑस्कर रखा है। पिछले साल उन्होंने एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। वह दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने अपने बेबी ब्वॉय की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। एमी ने अपने बेटे का नाम ऑस्कर रखा है। इस खास मौके पर उन्होंने और उनके पति एड वेस्टविक ने प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक के घर गूंजी किलकारी
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 24 मार्च को एड वेस्टविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बेटे के जन्म की जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह और एमी अब एक बेबी ब्वॉय के माता-पिता बन चुके हैं। एमी और एड की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
बेबी ब्वॉय की पहली झलक, तस्वीरों में दिखा खास बॉन्ड
एमी जैक्सन ने अपने बेटे ऑस्कर की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक तस्वीर में एमी अपने नन्हे बेटे को गोद में लेकर उसे प्यार से निहार रही हैं, जबकि एड वेस्टविक प्यार से उनके माथे को चूम रहे हैं। दूसरी तस्वीर में एमी अपने बेबी का नन्हा हाथ थामे नजर आ रही हैं। इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में मां-बेटे का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है।
बेटे का नाम रखा ऑस्कर एलेक्जेंडर वेस्टविक
एड वेस्टविक ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ऑस्कर एलेक्जेंडर वेस्टविक रखा है। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने एमी और एड को ढेरों बधाइयां दी हैं। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की, वहीं अन्य सेलेब्स और फैंस भी न्यू मॉम-डैड को माता-पिता बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एमी की पर्सनल लाइफ रही है चर्चा में
एमी जैक्सन की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने पिछले साल ही एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। इससे पहले एमी बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ को डेट कर रही थीं। दोनों ने 2019 में सगाई भी की थी और उसी साल एक बेटे का स्वागत किया था। हालांकि, कुछ समय बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद एमी की जिंदगी में एड वेस्टविक आए और अब दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।