इमरान हाशमी ने फैंस को खुशखबरी देते हुए 'आवारापन 2' की रिलीज डेट का ऐलान किया, वहीं 'रेड 2' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के फैंस के लिए एक साथ दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक तरफ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आवारापन 2' (Awarapan 2) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, तो दूसरी ओर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर रही हैं।
इमरान हाशमी ने किया 'आवारापन 2' का ऐलान
इमरान हाशमी ने अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने 'आवारापन 2' की रिलीज डेट की घोषणा की। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘आवारापन’ के पहले पार्ट की झलक के साथ-साथ 'आवारापन 2' की पहली झलक भी दिखाई गई। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, "बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... ‘आवारापन 2’ सिनेमाघरों में आएगी, 3 अप्रैल 2026।" इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।
फैंस को था 'आवारापन' के सीक्वल का इंतजार
साल 2007 में आई ‘आवारापन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की स्टोरीलाइन, इमरान हाशमी का दमदार किरदार और म्यूजिक ने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया था। फिल्म में इमरान हाशमी ने शिवम नाम के किरदार को निभाया था, जो एक गैंगस्टर होते हुए भी अपने प्यार और इंसानियत के लिए लड़ा था। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, और अब इमरान हाशमी ने इसे कंफर्म कर दिया है।
'रेड 2' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारी
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) भी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। मेकर्स ने फिल्म से अजय देवगन का पहला लुक जारी कर दिया है। पोस्टर में अजय देवगन नीली शर्ट में नजर आ रहे हैं और उनका एक्सप्रेशन गुस्से से भरा हुआ है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, "नया शहर, नयी फ़ाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड। #Raid2, 1 मई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।"
पहली 'रेड' को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
साल 2018 में आई 'रेड' एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। फिल्म की स्टोरीलाइन, दमदार डायलॉग्स और थ्रिलिंग प्लॉट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब 'रेड 2' को लेकर भी दर्शकों में भारी उत्साह है।
बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों से होगी धांसू टक्कर
जहां 'आवारापन 2' एक इमोशनल एक्शन-थ्रिलर होगी, वहीं 'रेड 2' एक जबरदस्त क्राइम-थ्रिलर होगी। दोनों ही फिल्में अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘आवारापन 2’ जहां 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी, वहीं ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं।