Columbus

कंगना रनौत ने कुणाल कामरा पर साधा निशाना, कहा- 'कॉमेडी के नाम पर अपमान सही नहीं'

कंगना रनौत ने कुणाल कामरा पर साधा निशाना, कहा- 'कॉमेडी के नाम पर अपमान सही नहीं'
अंतिम अपडेट: 8 घंटा पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत हमेशा से अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर निशाना साधा है। कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है।

कंगना ने दिया करारा जवाब

कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के ‘गद्दार’ और ‘दलबदलू’ वाले मजाक पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर आपको किसी के काम से असहमति है, तो इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है। जब बीएमसी ने मेरे ऑफिस को गैरकानूनी तरीके से तोड़ा था, तब भी कुणाल कामरा ने मेरा मजाक उड़ाया था। लेकिन इस मामले में उनके साथ जो हुआ, वह पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हुआ है।"

'कॉमेडी के नाम पर गाली देना गलत'

कंगना ने आगे कहा, "आजकल कॉमेडी के नाम पर लोगों की बेइज्जती करना, उनके संघर्ष और मेहनत को नजरअंदाज करना एक ट्रेंड बन गया है। एकनाथ शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे, आज वे अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। लेकिन ये लोग, जो खुद अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए, दूसरों पर तंज कस रहे हैं। अगर इनमें इतनी ही काबिलियत है तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते?"

उन्होंने यह भी जोड़ा कि "कॉमेडी के नाम पर गालियां देना, हमारे ग्रंथों और संस्कृति का मजाक उड़ाना, महिलाओं का अपमान करना बिल्कुल गलत है। सोशल मीडिया पर दो मिनट की फेम के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं, हमें इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।"

पुराना वीडियो हुआ वायरल

इस विवाद के बीच कुणाल कामरा का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिवसेना नेता संजय राउत के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 2020 का है, जब बीएमसी ने कंगना रनौत का बांद्रा स्थित बंगला ध्वस्त कर दिया था। उस वक्त कामरा ने कंगना का मजाक उड़ाया था और संजय राउत के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए थे।

विवाद थमने के आसार नहीं

कुणाल कामरा का यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। जहां कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, वहीं कंगना रनौत समेत कई लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

Leave a comment