Shahjahanpur Accident News: शहाजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से बस सवार 11 लोगों की मौत, पूर्णांगिरी दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

Shahjahanpur Accident News: शहाजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से बस सवार 11 लोगों की मौत, पूर्णांगिरी दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु
Last Updated: 26 मई 2024

शहाजहांपुर में बस और डंपर की भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार से गया। बस चालक का भी पता नहीं चल पाया हैं। डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।

शाहजहांपुर: खुटार में गोला रोड पर हुए भयंकर सड़क हादसे में सुबह पौने चार बजे तक बचाव कार्य चल रहा था। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. तथा अस्पताल में उपचार के बाद अन्य लोगों को छुट्टी दे दी गई। सरकार ने मृतकों और घायलों के स्वजन को आर्थिक मदद देने की घोषणा की हैं। जानकारी के मुताबिक सीतापुर से पूर्णागिरी जा रही श्रद्धालुओं की बस और गिट्टी भरे डंपर के बीच भयंकर टक्कर हो गई। हादसे में 25 घायल भी हो गए। मेडिकल कालेज में भर्ती घायलों में दो बच्चों रितिक कुमार और विकास कुमार की हालत काफी गंभीर हैं।

डंपर चालक मौके से फरार

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के मुताबिक डंपर चालक घटना स्थल से फरार हो गया. उसकी पहचान पीलीभीत के जहानाबाद के रहने वाले भीमसेन कुमार के रूप में हुई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डंपर में लालकुआं से गिट्टी भरकर चालक गोला की ओर तेज गति से जा रहा था। बताया कि पुलिस टीम बस चालक और डंपर चालक की तलाश कर रही हैं।

डंपर को हटाने में लगा काफी समय

अधिकारी ने बताया कि बस और डंपर की जोरदार टक्कर के बाद डंपर मौके पर पलट गया. लगभग पौने चार बजे घटनास्थल पर पलटे डंपर को सीधा किया गया। डंपर के नीचे किसी अन्य व्यक्ति के दबे होने की पुष्टि होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस दोनों राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। पुलिस घटना के कारणों की तहकीकात कर रही हैं।

 

Leave a comment