Smriti Mandhana: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना! नेट वर्थ, करियर और कार कलेक्शन को लेकर लग्जरी लाइफ

Smriti Mandhana: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना! नेट वर्थ, करियर और कार कलेक्शन को लेकर लग्जरी लाइफ
Last Updated: 25 जुलाई 2024

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गतिशील सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने असाधारण प्रदर्शन और रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियों से खेल - जगत में हलचल मचा रही हैं। जानें उनकी लाइफ स्टाइल -

Smriti Mandhana Life: हाल ही में वनडे मैचों में लगातार शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर  स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 गेंदों पर 136 रनों की शानदार पारी के साथ केवल भारत को जीत दिलाई बल्कि पूर्व कप्तान मिताली राज के 7 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

स्मृति मंधाना ने अपने भाई से प्रेरित होकर छोटी उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था। अब उन्हें एक ऐसी खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है जो केवल गेंदों को हिट करने के लिए जानी जाती है बल्कि वे शानदार शॉट भी खेलती है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी बैटिंग से जलवे बिखरने वाली स्मृति मंधाना अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।

भरतीय महिला क्रिकेट टीम की शान: स्मृति

भरतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाडियों में  से एक हैं। बता दें कि उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई मैच जिताएं हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली स्मृति अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए भी काफी मशहूर हैं।

रिकॉर्ड बुक में किया नाम दर्ज

क्रिकेट के मैदान पर अपनी बैटिंग से जलवे बिखरने वाली स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल करियर में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया है। बता दें कि उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से कम उम्र में नाम कमाया है।

कम उम्र में ही खेलना किया शुरु

मिली जानकारी के अनुसार, स्मृति मंधाना ने महज 9 साल की उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने आपसी होसलो और लग्न की बदौलत आज उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ महिलाओं में होती है।

लग्जरी लाइफ जीती है मंधाना

स्मृति मंधाना केवल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती है। इसको लेकर वे सोशल मिडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं।

स्मृति को घूमने का काफी शौक है

क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही स्मृति मंधाना को घूमने का काफी शौक रहता है। घूमने के साथ साथ वे सोशल मिडिया पर अपनी पिक्चर अपलोड करती रहती हैं।

लग्जरी करों का कलेक्शन

स्मृति मंधाना के पास बीएमडब्ल्यू, सेडान, ऑडी, रेंज रोवर इवोक एसयूवी जैसी कारों का भी खूब कलेक्शन मौजूद है।

स्मृति इतनी संपत्ति की हैं मालकिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना अब तक की कुल नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) है। उनका मुंबई के सांगली में SM18 नाम से खुद का एक कैफे है। वे क्रिकेट के अलावा काफी ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती है।

JIO IPL-2023 की सबसे महंगी खिलाडी रही

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग (IPL-2023) के पहले सीजन में RCB की टीम ने स्मृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 3.4 करोड़ रुपये खर्च किए। रिकॉर्ड में इसके साथ ही वे इस सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी भी बनी है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News