सुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखा पत्र, कहा- बंगाल में गंभीर पेयजल संकट

सुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखा पत्र, कहा- बंगाल में गंभीर पेयजल संकट
Last Updated: 05 मई 2023

गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भेजा था। पत्र में उन्होंने सवाल किया है कि पश्चिम बंगाल प्रशासन कैसे काम कर रहा है। उन्होंने पत्र में भारत सरकार के जल जीवन मिशन के राज्य के संचालन पर असंतोष व्यक्त किया। शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार की विफलताओं को रेखांकित करते हुए पत्र में कहा कि जल जीवन मिशन योजना, जिसे राष्ट्रीय सरकार द्वारा शुरू किया गया था। 

कम पानी देने का लगाया आरोप

राज्य में प्रभावी ढंग से नहीं चलाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य के एक बड़े हिस्से में पेयजल का गंभीर संकट है। शुभेंदु अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के साथ भेदभाव करती है। जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्रामीणों ने "हर घर जल" का सपना देखा था, उन्हें पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने पत्र में कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को कम पानी मिल रहा है। 

 

Leave a comment