कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के मोदी को खत्म करने वाले बयान पर सियासी राजनीति गरमा गई है। रंधावा के बयान पर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कृषि और पशुपालन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान रंधावा के बयान पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सतीश पूनिया का भाषण खत्म होते ही बीजेपी ने अचानक रंधावा के बयान का मुद्दा उठाकर विधानसभा में अचानक हंगामा शुरू कर दिया।बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने सदन में कहा- राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं। आतंकवादी के घुसने से जनता आतंकित है, उस आतंकवादी ने कहा है कि मोदी को खत्म कर दो।
आंतकवादियों को सरकार ने अब तक नहीं पकड़ा है। सरकार चुपचाप बैठी हुई है। मोदी जी की हत्या करने का षडयंत्र हो रहा है। दिलावर के बोलते ही बीजेपी के कई और विधायक भी खड़े होकर जोर जोर से बोलने लगे। सदन में हंगामे के हालात बन गए। बीजेपी विधायकों के हंगामे पर कांग्रेस विधायकों और माकपा विधायक बलवान पूनिया ने कहा- कल आदिवासियों की बात हो रही थी तो इन्होंने हंगामा किया।
आज ये किसानों पर चर्चा नहीं होने देना चाहते।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही विधानसभा से बीजेपी के नेताओं के साथ वॉकआउट किया।
विधानसभा में लगे रंधावा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे
बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी विधायकों ने सुखजिंदर सिंह रंधावा मुर्दाबाद के नारे लगाए। कुछ देर हंगामे के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने जिस तरह देश किे प्रधानमंत्री के बारे में बयान दिया है वह निंदनीय है।
इसके बाद राठौड़ ने सदन से वॉकआउट की घोषणा की। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। इससे पहले बीजेपी विधायकों के हंगामे पर सभापति ने शांति करने की कोशिश की, लेकिन नहीं माने। सभापति ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो रही है, इसे होने दीजिए।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से बात रखी।
मंत्री कल्ला बोले- रंधावा ने मोदी को हराने की बात कही थी मारने की नहीं
बीजेपी के हंगामे पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा था कि मोदीजी को हराओ देश बचाओ। उन्होंने मोदीजी को खत्म करने की बात नहीं कही थी। मैं वहीं पर ही मौजूद था। विधानसभा के नियमों में यह प्रावधान है कि अखबार में छपी बात के आधार पर सदन में कोई बात नहीं रख सकते। मैं वहां मौजूद था, इनका हंगामा गलत है।
रंधावा ने कल कहा था- मोदी को खत्म करने की बात कीजिए, मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कल अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मोदी और बीजेपी को खत्म करने पर बयान दिया था। रंधावा ने कहा था- सभी नेताओं से कहता हूं कि अपनी लड़ाई खत्म करें और मोदी को खत्म करने की बात करिए। अगर मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा।
मोदी देशभक्ति की बात करते हैं, मोदी को तो पता ही नहीं कि देशभक्ति होती क्या है? आजादी की लड़ाई में जेलो में जाने वाले सब कांग्रेसी परिवार हैं।कांग्रेस परिवारों की पांच पांच पीढ़ियां देश के लिए जेल गई हैं।अंडमान की सेलुलर जेल में हर कांग्रेसी का खून है। मोदी कहते है कि कांग्रेस ने क्या किया है। कांग्रेस ने देश को आजाद करवाया है, तेरे जैसे बेईमान आदमी को देश दे दिया। पहले मोदी को निकालो, मोदी निकल गया तो अडाणी अपने आप खत्म हो जाएगा। पहले बीजेपी को मार लो, अडाणी अपने आप खत्म हो जाएगा। मोदी मोदी करो। देश का बेडा गर्क कर रहा है, देश बेच रहा है।
पूनिया बोले- किसान आत्महत्या को मजबूर,कर्जमाफी पर व्हाइट पेपर लाए सरकार
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कृषि और पशुपालन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कहा- कर्जमाफी के लिए सरकार व्हाइट पेपर लाए। केवल सहकारी बैंकों का कर्जा माफ हुआ है, बाकी बैंकों का माफ नहीं हुआ है। वादा तो संपूर्ण कर्जमाफी का हुआ था। संपूर्ण कर्जमाफी का झुनझुना आपने ही दिया था। किसान का भरोसा आपने पहले ही तोड़ दिया। कृषक मित्र लंबे समय से मानदेय बढाने की मांग चाहिए।
नौजवान आत्महत्या कर रहे, किसान चोरियों से परेशान
पूनिया ने कहा- राजस्थान में आठ हजार नौजवानों ने आत्महत्या की है, उसका बड़ा कारण 28 फीसदी बेरोजगारी है। किसान भारी परेशानी में हैं। पहली बार सुन रहे हैं कि गांव में चोरियां बढ़ गई हैं, भैंस से लेकर कार और पिकअप तक गांवों में चोरी हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जिस तरह मार पड़ी है, उसमें कानून व्यवस्था की खराब हालत मुख्य है