रामनवमी पर बंगाल में सियासत गरमाई, सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर की नींव रखने का ऐलान, ममता बनर्जी ने शांति बनाए रखने की अपील की। चुनावी माहौल गरमाया।
West-Bengal: पश्चिम बंगाल में राम नवमी के आयोजन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेशवासियों से शांति से राम नवमी मनाने की अपील की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "केंद्र सरकार ऐसा धर्म अपना रही है, जो स्वामी विवेकानंद का धर्म नहीं है। क्या वे दंगे भड़काना चाहते हैं? ईद हाल ही में मनी है, अब राम नवमी आ रही है। मैं चाहती हूं कि इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए।" उन्होंने आगे कहा, "हम विवेकानंद और वेदों को फॉलो करेंगे, न कि जुमला पार्टी को।"
सुवेंदु अधिकारी का पलटवार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस अपील के बाद बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने उन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "बंगाल में कुछ नहीं होने वाला, राम नवमी के दौरान हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा।" उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल राम नवमी के जुलूसों पर हमले किए गए थे, जिन्हें रोकने में राज्य सरकार विफल रही थी। अधिकारी ने कहा, "हिंदू समाज दंगे नहीं करता है, लेकिन इस बार हर हिंदू घर से निकलेगा और जय श्रीराम के नारे लगाएगा। हर गाड़ी पर भगवा ध्वज लहराएगा।"
नंदीग्राम में बनेगा भव्य राम मंदिर
सुवेंदु अधिकारी ने राम नवमी के दिन नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर की नींव रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा और इसके लिए करीब 1.5 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा, "नंदीग्राम का राम मंदिर बंगाल का सबसे बड़ा राम मंदिर होगा और यह राज्य के हिंदू समाज की भक्ति का प्रतीक बनेगा।"
बंगाल में राजनीतिक तनाव
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। खासकर धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। राम नवमी के आयोजन को लेकर सियासी तापमान और बढ़ने की संभावना है।