Columbus

Ayodhya: नामांकन से पहले अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, 5 मई को मोदी का मेगा रोड-शो

🎧 Listen in Audio
0:00

लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को अयोध्या सकते हैं। इस दौरान वे रोड शो करेंगे। अयोध्या लोकसभा सीट पर रोड शो कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में वोट मांगेगे।

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) अपने नामांकन से पहले रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में एक रोड- शो करने की सूचना मिली है। इसके दौरान पीएम मोदी 5 मई को मेगा रोड शो करेंगे। जिसके जरिए सांसद और फैजाबाद की लोकसभा सीट के उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में वोट मांगेंगे। रामजन्मभूमि पर रोड-शो के लिए भाजपाइयों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पीएम मोदी का दिसंबर में रोड शो 

सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2023 में रोड शो किया था। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अयोध्या वाल्मीकि एयरपोर्ट के लोकार्पण के समय 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान यहां एक मेगा रोड- शो कार्यक्रम किया था।

जानकारी के अनुसार भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया की पीएम मोदी का 5 मई को रोड शो कार्यक्रम फाइनल हो गया है। वहीं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर अयोध्या के भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं में बहुत ही उत्साह है। 

5 मई को करेंगे रोड शो

subkuz.com टीम को सूत्रों से जानकारी मिली है कि सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 मई को अयोध्या दौरे पर रहे है। इस दौरान वे मेगा रोड शो कार्यक्रम करेंगे। प्रधानमंत्री के इस रोड शो कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय प्रदेश नेतृत्व से चर्चा की जा रही है।

वहीं प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा रोड शो की तैयारियां जोरों-शोरों से प्रारम्भ कर दी गई है। बताया गया कि रोड शो के लिए जनता को भी आमंत्रित किया जाएगा। फिलहाल, रोड शो के लिए रूट और कितनी दूरी तक होगा इस पर मंथन चल रहा है।

Leave a comment